Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / जनपदीय ब्राह्मण सभा के ध्वनि मत से चुनाव संपन्न, अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा व महामंत्री सचिन पंडित निर्वाचित

जनपदीय ब्राह्मण सभा के ध्वनि मत से चुनाव संपन्न, अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा व महामंत्री सचिन पंडित निर्वाचित

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
चुनाव में सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने एक ध्वनि मत से अध्यक्ष पद पर देवेंद्र शर्मा, महामंत्री पद पर सचिन पंडित एवं कोषाध्यक्ष पद पर सतीश शर्मा को निर्विरोध निर्वाचित किया। निर्वाचित पदाधिकारियों का सभी सदस्यों ने फूल माला पहनाकर एवं मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी। चुनाव की सभी गतिविधियां चुनाव अधिकारी पंडित लाला राम शर्मा ने पूर्ण कराई। संरक्षक सौरभ भूषण शर्मा ने चुनाव प्रक्रिया का संचालन किया एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी। संरक्षक सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि जनपदीय ब्राह्मण सभा एक अग्रणी सामाजिक संस्था है, जो पिछले कई वर्षों से ब्राह्मण समाज के उत्थान, शिक्षा और संस्कृति के संरक्षण हेतु कार्यरत है। हमारा मिशन सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय विकास में सक्रिय योगदान देना है और पंडित देवेंद्र शर्मा पहले भी उपरोक्त सभा के अध्यक्ष रह चुके हैं और वह लगातार सक्रिय रहते है। समाज में सक्रिय लोगों का आना समाज के लिए एक अच्छा संकेत है। पूर्व अध्यक्ष पंडित मास्टर ऋषिपाल शर्मा ने अध्यक्ष पद पर पंडित देवेंद्र शर्मा का नाम प्रस्तावित किया, जिसका अनुमोदन सभा के संरक्षक सौरव भूषण शर्मा ने किया। ऋषि पाल शर्मा ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जो सर्व सम्मति से पास किया गया। पूर्व महामंत्री पंडित संजय कुमार शर्मा एडवोकेट ने अपने कार्यकाल की सभी गतिविधियों से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है समाज के निचले व्यक्ति तक हम पहुंचे। उन्होंने सभी का आभार प्रकट किया। वहीं महामंत्री सचिन पंडित ने कहा कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे, फिलहाल समिति का फोकस आगामी 25 दिसंबर को मनाई जाने वाली पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती पर है। सभा के कोषाध्यक्ष सतीश शर्मा ने कहा कि हम सम्पूर्ण लेखा जोखा रखेंगे, जो धनराशि हमें दान से प्राप्त होगी, उसे समाज के कार्यों में लगाया जाएगा। वहीं युवा इकाई के अध्यक्ष आदित्य शर्मा ने कहा कि इस वर्ष जो समाज के होनहार बालक प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं, उन्हें समाज आने वाली 25 दिसंबर को पंडित मदन मोहन मालवीय जी की जयंती के कार्यक्रम में सम्मानित करेगा। बैठक में संरक्षक प. रामानंद शर्मा, संरक्षक सौरभ भूषण शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद्र शर्मा, अनुज शर्मा, रामदेव शर्मा, महामंत्री पंडित सचिन पंडित, अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मास्टर ऋषिपाल शर्मा, युवा इकाई अध्यक्ष पंडित आदित्य शर्मा, महामंत्री रोहित शर्मा, ललित शर्मा, महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा हिंदू, महामंत्री मधु शर्मा आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share