Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / पशुओं में फैल रही लगातार बीमारियां, 50 मवेशियों की मौत, हड़कंप

पशुओं में फैल रही लगातार बीमारियां, 50 मवेशियों की मौत, हड़कंप

झबरेड़ा। ( बबलू सैनी )
पशुओं में लगातार बीमारी फैल रही है। लेकिन पशुधन विभाग मौन चल रहा है। क्योंकि समय रहते पशुओं को वेक्सीन नहीं लग पाई। जिसके चलते मानकपुर गांव में लगभग 50 पशुओं की मौत हो गयी है।
झबरेड़ा क्षेत्र के गांव मानकपुर आदमपुर में पशुओं में महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। यहाँ अब तक लगभग 50 पशुओं की बीमारी से मौत हो गई है, लेकिन इसके बाद भी पशुधन विभाग मौन है। जिसने समय रहते वैक्सीन नही लगाई, जो प्रत्येक वर्ष समय से लगाई जाती थी, तो पशु बीमारी से बचे रहते थे लेकिन इस बार बुखार, मुह पका आदि बीमारी से पशु पीड़ित हैं, जिसमें अभी भी सैकड़ों पशु बीमार है। मानकपुर गांव के ही मुन्नू प्रधान, विनोद कुमार, महक सिंह आदि लोगो के पशु बीमारी का शिकार होकर उनकी मृत्यु हक गयी। यदि विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता है, तो ओर पशु भी इसका शिकार हो सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share