कलियर।
थाना अंतर्गत धनौरी पुलिस चौकी ने चैकिंग के दौरान एक युवक को 42 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
धनौरी चौकी प्रभारी यसवंत सिंह खत्री ने बताया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदेशानुसार, एसपी देहात रुड़की के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक रूड़की के पर्ववेक्षण में कलियर थाना अंतर्गत चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब की तस्करी के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास चैकिंग के दौरान सामने से एक यवक हाथ में थैला लेकर आता दिखाई देने पर पुलिस ने उसको रुकने का इशारा किया लेकिन युवक पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा। पुलिस ने दौड़कर उसको पकड़कर उनकी तलाशी लेने पर उसके पास थैले से 42 अवैध देसी शराब के पव्वे बरामद किये। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शुभम पुत्र बाबू निवासी जस्वावाला बताया। उक्त आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी, धनौरी चौकी प्रभारी यसवंत सिंह खत्री, कांस्टेबल महेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह राणा आदि शामिल रहे।