रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मंगलौर मंडी समिति के पूर्व चेयरमैन पं. हितेष शर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार देश-प्रदेश का चहंुमुखी विकास करने में लगी हुई हैं और ग्रामीण अंचल में बैठे अन्तिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहंुच रहा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं और लोग भाजपा की रीति-नीति से खुश होकर पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि जबसे उत्तराखण्ड बना हैं, तबसे लेकर आज तक किसी भी सीएम ने इतना कार्य नहीं किया, जितना थोड़े ही कार्यकाल में धामी ने कर दिखाया। आज उत्तराखण्ड में शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पी रहे हैं। सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाई हैं तथा युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया गया। जो यहां उद्योग लगे हैं, उनमें पढ़े-लिखे युवक नौकरी कर अपने परिवार की गुजर-बसर कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में अधिकारी ओर कर्मचारी मुस्तैदी के साथ जनता की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सर्वसमाज की पार्टी हैं और सबका हित भाजपा में ही सुरक्षित हैं। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह खुशियांे का त्यौहार हैं। सभी लोग आपस में इसे मिल-जुलकर मनायें। एक-दूसरे का मुंह मीठा करें। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि चीनी सामान का पूर्ण रुप से बहिष्कार करें और भारत में बनी हुई वस्तुओं की खरीदारी करें। ताकि हमारे बहन-भाईयो का रोजगार आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि जोर से आवाज करने वाले पटाखों को न खरीदें और बच्चों को इनकी पहंुच से दूर रखें। कई बार जाने-अंजाने में ऐसी घटनाएं होती हैं, जिनमें त्यौहार का रंग भंग हो जाता हैं। उन्होंने देश-प्रदेश के सभी लोगों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी।