रुड़की। ( बबलू सैनी )
अपने कार्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
कल 15 अगस्त “स्वतंत्रता दिवस” के शानदार अवसर पर हरिद्वार पुलिस से इन 07 पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट व सेवा कार्यों के लिए सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह् दिया जाएगा। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा इन अधिकारियों को मेडल पहनाया जाएगा, जो हरिद्वार पुलिस के लिए भी गर्व का विषय है। सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों में सीओ शांतनु पाराशर, निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी, निरीक्षक ऐश्वर्य पाल, उप निरीक्षक दिलबर नेगी, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, सिपाही हरवीर सिंह रावत तथा निरीक्षक सुशील रावत को सेवा आधार पर “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह् सम्मान देकर सम्मानित किया जायेगा। एसएसपी हरिद्वार व सभी अधिकारियों ने उपरोक्त पुलिस अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
