कलियर। ( बबलू सैनी )
हरिद्वार डीएफओ ने कलियर क्षेत्र में आरामशीनों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अनियमित्ता पाने पर एक आरा मशीन को सीज कर दिया जबकि अन्य मशीनों की जांच जा रही है।


रविवार को हरिद्वार डीएफओ धर्म सिंह मीणा ने पिरान कलियर क्षेत्र की लकड़ी मंडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आरा मशीनो के दस्तावेज़ की जांच की, जिनमें अनियमितता मिलने पर एक आरा मशीन को सीज कर दिया गया ओर क्षेत्रीय वनरक्षक को अनिमितताए मिलने पर फटकार लगाई। डीएफओ हरिद्वार धर्म सिंह मीणा ने बताया की कलियर क्षेत्र की आरा मशीनो का निरीक्षण किया गया है, जिसमें एक आरा मशीन सीज की गई हैं ओर रजिस्टर भी मैच नही कर रहा है और जो लकड़ी के रवान्ने है, वो भी मैच नही कर रहे थे।

इस संबंध में मशीन स्वामियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रथम दृष्टया अवैध लग रहा है। इसलिए मशीन को सीज कर दिया गया है।इसके अलावा पंजीकरण की भी जांच की जा रही है, उनमें भी कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो अग्रिम करवाई की जायगी। अन्य मशीनों पर भी कार्रवाई जारी है।इस मौके पर वन सुरक्षा बल प्रभारी ए.के. ध्यानी, रेस्क्यू रेंजर अरविंद डोभाल, डिप्टी रेंजर सोमनाथ सिंह, बीटकर्मी नरेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share