रुड़की। ( बबलू सैनी ) चैत्र नवरात्र पर्व के प्रथम नवरात्र पर माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर पश्चिमी अम्बर तालाब रुड़की में मंदिर संस्थापक सलेख चंद जैन व बिमला देवी के पुत्र मनोज कुमार जैन ने सपत्नी अलका जैन व समस्त जैन परिवार ने मंदिर ज्योतिषाचार्य आदर्श भारद्वाज व आयुष भारद्वाज द्वारा पूर्ण विधिवत मंत्रोच्चारन संग प्रथम देवी माँ शैलपुत्री को पंचामृत से स्नान करा घटस्थापना करा कर सम्पूर्ण पूजा कराई। तत्पश्चात् माता नवदुर्गा सप्तसती पाठ का शुभारंभ ब्राह्मणों द्वारा कराया गया। पूजा में समाजसेवी नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने बताया कि आज मंदिर में पूजा अर्चना शुरू हो नवरात्रि के 9 दिनों तक नवदुर्गा सप्तसती पाठ होगा व नित्य प्रति प्रत्येक देवी की नवरात्र पूजन होगा। मंदिर में नगर के समस्त धर्मप्रेमी भक्तजन पूजन करा सकते हैं। प्रथम नवरात्र पर शैलपुत्री की पूजा अर्चना उपरांत आरती की गई। तत्पश्चात् चरणामृत व फलाहार भोग माता को अर्पण कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। पूजा अर्चना में रेखा जैन, दीपा जैन, ईशा जैन, पूजा जैन, रजनी कौशिक, माया गुप्ता, सुधीर शर्मा, अनुज कुमार जैन, सचिन कुमार जैन, अंतरिक्ष जैन, रक्षक जैन, यश जैन, किर्ष जैन, कीर्ति जैन, नैना, वर्णिका जैन, सांची जैन, मिशिता, ऊर्द्धव जैन, कर्षना, मेहर सिंह, सुरेश गुप्ता, नरेश कुमार, सचिन गोंड़वाल आदि मौजूद रहे।