रुड़की। आस्था के महापर्व छठ के चैथे दिन उदयमान सूर्य को अध्र्य दिया गया। 4 दिन तक चले छठ महापर्व का आज समापन हो गया। समापन पर पूर्वांचल एकता समिति रुड़की की ओर से सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
रुड़की में विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ प्रातः से ही आना शुरू हो गई थीं गंगनहर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं के परिवार बैठकर उगते सूरज की पूजा अर्चना करते रहे। श्रद्धालुओं ने सूर्य को अध्र्य अर्पित किया गया। इसके बाद व्रतियों ने एक दूसरे को प्रसाद देकर बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया। आशीर्वाद के बाद व्रतियां अपने-अपने घरों को लौट गई। जहां उन्होंने पानी व अदरक से अपना 36 घंटे का कठोर व्रत खोला। इसके साथ ही पूर्वांचल एकता समिति द्वारा सभी श्रद्धालुओं को अलग-अलग स्टाूल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया। जिसका शुभारंभ कांग्रेस नेता सुभाष सरीन, कांग्रेस नेता सुभाष सैनी व पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर पूर्वांचल एकता समिति की ओर से पूर्व पार्षद सुशील यादव, राजीव रंजन मौर्य, हंसराज, कन्हैयालाल, अशोक कांत, सुनील यादव, दीनानाथ, विशाल, मुकेश गुप्ता, एसएल श्रीवास्तव, राधाकृष्णन, अनिल राव, जितेंद्र सिंह, गुंजन मिश्रा आदि लोगों का विशेष योगदान रहा।