Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / नवरात्र के दूसरे दिन माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने की माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना

नवरात्र के दूसरे दिन माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं ने की माँ ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना

रुड़की। ( बबलू सैनी ) चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन माता मन्कामेश्वरी दुर्गा देवी मंदिर पश्चिमी अम्बर तालाब रुड़की में यजमान सुधीर शर्मा ने सपत्नी रजनी कौशिक व समस्त जैन परिवार ने मंदिर ज्योतिषाचार्य आदर्श भारद्वाज व आयुष भारद्वाज द्वारा पूर्ण विधिवत मंत्रोच्चारन संग द्वितीय देवी माँ ब्रह्मचारणी को पंचामृत से स्नान कराकर विधिवत पूजा कराई। तत्पश्चात् माता नवदुर्गा सप्तसती पाठ ब्राह्मणों ने नित्य प्रति शुरू किया। पूजा में समाजसेवी नवींन कुमार जैन एडवोकेट ने बताया कि मंदिर में पूजा अर्चना का द्वितीय दिन है, माँ ब्रह्मचारणी सब भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती है। द्वितीय नवरात्र पर माँ ब्रह्मचारणी की पूजा अर्चना उपरांत आरती की गई। तत्पश्चात् चरणामृत व फलाहार भोग माता को अर्पण कर भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। पूजा अर्चना में रेखा जैन, दीपा जैन, ईशा जैन, पूजा जैन, अनुज कुमार जैन, सचिन कुमार जैन, शिवम कौशिक, यश जैन, किर्ष जैन, कीर्ति जैन, नैना, वर्णिका जैन, सांची जैन, मिशिता, ऊर्द्ध्व जैन, कर्षना, शिल्पी शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share