रुड़की। ( बबलू सैनी ) आवास-विकास युवा समिति रुड़की द्वारा शिव पार्क में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथा वाचक पं. सुधीर भारद्वाज के नेतृत्व में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्स पर सभी श्रद्धालुओं ने सुमधुर भजनों पर झूमते हुए नृत्यगान कर आनंद उठाया। कथावाचक पं. सुधीर भारद्वाज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भारत भू पर अपने जन्म से जनता-जनार्दन का धर्म व संस्कृति की रक्षा व दुष्टों के विनाश का प्रेरणादायी संदेश दिया तथा श्रद्धालुओं से भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों को जीवन में धरण कर स्वयं का जीवन सार्थक कर देवभूमि भारत व हिन्दू-संस्कृति की रक्षा व संवर्द्धन करने का मार्मिक आहवान किया। आज के मुख्य यजमान पार्षद राकेश गर्ग व अनुज आत्रेय रहे। इसके अलावा अमित कपूर सत्संगी, अनुज शर्मा, प्रो. सुधीर चौधरी, जबर सिंह, मनोज कुमार, सुमित कश्यप, आशा शर्मा, राहुल शर्मा, परविंदर, आशुतोष वशिष्ठ, अमित कौशिक, सेवाराम त्यागी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की आरती व चरण-वंदना तथा पुष्पवर्षा कर प्रतिभाग किया।