रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कोरोना-19 के समय अपनी जान जोखिम में रखकर सफाई कर्मचारी लगातार अपना कार्य करते हैं। कोरोना योद्धा कहे जाने वाले सफाई कर्मचारियों पर अनदेखी कर रही सरकार हड़ताल के चलते 27 जुलाई 2021 को उत्तराखंड सरकार को दिए गए 11 सूत्रीय मांग पत्र, जिसमें मुख्य मांग रही, मोहल्ला स्वच्छता समिति व ठेका प्रथा समाप्त करने, सभी को नियमित करने संबंधी शामिल थी, लेकिन सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों की मांगो को अनदेखा किया जा रहा है, ओर सौतेला व्यवहार किया जा रहा हैं। जिस कारण प्रदेश में सफाई कर्मचारियों में नाराजगी है। जिसे लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सौदाई बन्नू के निर्देश पर नगर निगम रुड़की सभागार में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा रुड़की के नगर महासचिव प्रदेश सदस्य नरेश घोघलिया के नेतृत्व में एक विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें शाखा नगर निगम रुड़की, नगर पंचायत पिरान कलियर, नगर पंचायत रामपुर, नगर पंचायत ढंडेरा, नगर पंचायत भगवानपुर, नगर पंचायत पाडली गुज्जर की सभी शाखाओं के समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे। बैठक में हर जगह सफाई कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार, समय पर सैलरी न मिलना, ईएसआई कार्ड का लाभ न देना, ईपीएफ खातों में बड़ा घोटाला, मोहल्ला स्वच्छता समिति की हाजिरी मस्टरोल में न भरना, साप्ताहिक अवकाश न देना, खाकी वर्दी न देना, बैठने के लिए हाजरी स्थल न देना, सफाई कर्मचारियों को नियमित करने के बजाये प्राइवेट कंपनियों को ठेका देना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। साथ ही चेतावनी भी दी गई कि यदि सरकार ने समय रहते इन सभी मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा। बैठक में मंडल उपाध्यक्ष विजेंद्र बहुत, मंडल सचिव रविन्द्र तलवार, कार्यकारणी अध्यक्ष मांगेराम सौदाई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद डोगरा, कार्यालय मंत्राी अशोक कुमार, जोनी बेनीवाल, जोगिंदर, दीपक भमभक, सोनू बिरला, दीपक कुमार, रवि टांक, रजनीश बिरला, काक्कि गुंदियाल, दीपक कुमार, आकाश चिनियाल, विवेक, नीरज बेनीवाल, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।