रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रुड़की नगर के साथ ही निकटवर्ती क्षेत्रों में निवास कर रहे त्यागी समाज के पूर्व सैनिकों के संगठन देवभूमि त्यागी सैनिक मंच की एक बैठक सुभाष नगर स्थित राकेश त्यागी के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में परिचय के उपरांत सहमति बनी कि समाज की बेहतरी के लिए पूर्व सैनिकों की ओर से भरपूर सहयोग और समर्थन दिया जायेगा। साथ ही शहर में हाल ही में निर्मित अमर शहीद मेजर आशाराम त्यागी के स्मारक पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भव्य रुप से मनाने के लिए बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे। बैठक में त्यागी समाज के महामंत्री एड. नरोत्तम त्यागी ने नगर में समाज के उपयोग हेतू खरीदे जा रहे भूखण्ड के लिए सभी से योगदान देने का आहवान किया और कहा कि जल्द ही इस भूखण्ड का बैनामा होने जा रहा है। समाज का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहा, तो जल्द ही भवन निर्माण का सपना भी साकार होगा। अब इस बात पर सहमति बनी की त्यागी समाज के पूर्व सैनिकों की एक बैठक नियमित रुप से त्रैमासिक आधार पर मार्च, जून, सिंतबर और दिसंबर माह में आयोजित की जायेगी, ताकि आपस में निरंतर संवाद और संपर्क कायम रह सके। बैठक में श्याम कुमार त्यागी, सुनील त्यागी, आनंद प्रकाश त्यागी, अमरीश त्यागी, सुशील त्यागी, ब्रजेश त्यागी फौजी, राजकुमार त्यागी, डी.के. त्यागी, अमित त्यागी, सुरेश कुमार त्यागी, आदेश त्यागी, प्रमोद त्यागी, राकेश त्यागी, डाॅ. अरूण त्यागी आदि मौजूद रहे।