रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा में स्थित संजीवनी हाॅस्पिटल एवं रिसर्च मैडिकल इंस्टीट्यूट में आज देवभूमि यूनियन पंजीकृत उत्तराखण्ड के नव-नियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का पगडी व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बोलते हुए संगठन के महसचिव बीडी शर्मा ने कहा कि वास्तव में ही आज पत्रकारिता की गरिमा को कमजोर किया जा रहा हैं। जिसके कारण हम पत्रकारों के सम्मान में कमी आई हैं। उन्होनंे कहा कि आज
के दौर में समाज को नई दिशा देने के लिए बेहतर पत्रकारिता की जरूरत हैं। जब पत्रकार सही मुद्दों को अपने चैनल या प्रिंट मीडिया में प्रकाशित करेंगे, तो उसका असर भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ हैं। इसका सम्मान करें। साथ ही पीत पत्रकारिता से बचने की सलाह दी। इस मौके पर काॅलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. दिनेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज स्वस्थ पत्रकारिता की जरूरत हैं, जिससे देश के विकास को एक नई दिशा मिलती हैं। उन्होंने कहा कि शहरी पत्रकारिता से अलग ग्रामीण पत्रकारिता हैं और यह कांटों भरा ताज हैं। साथ ही उन्होंने पत्रकारों के इस पुनीत कार्य की सराहना की और कहा कि पत्रकार सरकार और जनता के बीच का सेतू बनकर काम करते हैं और जनता की समस्याओं का निराकरण कराने मंे अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। इससे पूर्व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया गया तथा देवभूमि पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई का भी गठन किया गया, जिसमें दुष्यंत शर्मा को पुनः जिलाध्यक्ष, सुनील कुमार क्रांतिकरी को महामंत्री, हनीफ सलमानी एवं श्रवण गिरी को जिला उपाध्यक्ष, सुनील कोठारी जिला प्रभारी, मयूर चैधरी सचिव तथा दिनेश कुमार को जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही इन सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर दीपक गुलानी, नवीनचन्द्र जोशी, प्रदीप भंडारी, पुष्पेन्द्र, रोहित कुमार, अनिल त्यागी, डाॅ. राकेश त्रिपाठी, राजकुमार चैधरी, लियाकत कुरैशी, दिलशाद, अश्वनी सैनी, यशवीर सिंह सैनी, नीटू कुमार समेत बड़ी संख्या में पत्रकार एंव हाॅस्पिटल के कर्मचारी मौजूद रहे।