रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज आदर्श नगर स्थित 10वां रक्तदान शिविर देवभूमि आदर्श सोसायटी द्वारा एक बैंकट हॉल में लगाया गया। साथ ही युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया गया। इस मौके पर शिविर में पहुंचे विधायक मदन कौशिक ने शिविर का उद्घाटन किया और रक्तदान के लिए रक्तदाताओं का आभार जताया। इस दौरान देवभूमि आदर्श सोसाइटी के अध्यक्ष व भाजपा नेता सचिन कश्यप ने कहा कि उनकी ओर से आज दसवां रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें करीब 40 से 50 लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही रक्तदान के महत्व को भी समझा। वहीं समाजसेवी प्रदीप चौहान, निखिल वर्मा, कमल भाटी, राजेश कश्यप, राजू कश्यप, अंशुल त्यागी,
राकेश शर्मा ने भी सभी रक्तदाताओं का आभार जताया। वही नगर विधायक मदन कौशिक ने बताया कि रक्तदान पुण्य का कार्य है। क्योंकि खून का कोई विकल्प नहीं है तथा इंसान ही इंसान की जान बचा सकता है। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि हर इंसान साल में कम से कम एक बार अवश्य रक्तदान करें। देवभूमि आदर्श सोसाइटी के अध्यक्ष सचिन कश्यप ने बताया कि दुर्घटनाओं के मामले में लोग घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने में मदद करें ताकि उन्हें समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बच सके। वहीं आज उक्त शिविर में लाईलाज बीमारियों से ग्रसित मरीजों की जांच व उपचार मधुमक्खी के विष की थेरेपी से किया गया। इस चिकित्सा शिविर में डॉक्टर अनिल शर्मा ने बताया कि उन्होंने इससे पहले कई शहरों व प्रदेशों में जाकर जटिल से जटिल बीमारियों का ईलाज सम्भव किया और आज उनके उपचार से मरीज स्वस्थ है। ऐसे उन्होंने अनेकों उदाहरण दिए। साथ ही बताया कि मधुमक्खी के विष की थेरेपी के उपचार से हर प्रकार के रोग को ठीक किया जा सकता है। उनके साथ सविता शर्मा व राकेश शर्मा आदि ने टीम के रूप में सैकड़ों व्यक्तियों का उपचार किया। इस अवसर पर धीर सिंह रोड, सचिन कश्यप, सचिन, निखिल वर्मा, राजू कश्यप, प्रदीप चौहान, राकेश शर्मा, अतुल त्यागी, संयम वर्मा, अजय आशीष सहित अनेक लोग मौजूद रहे। जबकि रक्तदान करने वालों में गोपाल सैनी, राजीव कुमार शर्मा, विनीत शर्मा, रीवा, मोनू कुमार, राजेश कश्यप, संदीप, अभिषेक, आशुतोष, शुभम गुप्ता, अनमोल गोयल, दिनेश कुमार, सागर अग्रवाल, आदित्य कुमार, शैलेंद्र सिंह, गौरव शर्मा, सुभाष चंद्र, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, सुनील यादव, आशीष गोयल, सचिन वर्मा, अंशुल त्यागी, सोहनीर, राहुल, उमेश अग्रवाल, किशनपाल, अजय गोस्वामी, शुभम, रवि पाल, सुधीर कुमार, दुर्बल, राजीव अरोड़ा, कमल सिंह, मयंक ग्रोवर, राजीव ग्रोवर आदि शामिल रहे।