रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज शहीद चन्द्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस के उपल्क्ष में देवभूमि आदर्श सोसाइटी रजिस्टर्ड द्वारा आदर्शनगर स्थित एक बैंकट हॉल में 6वां विशाल रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 61 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ। इस मौके पर मेयर गौरव गोयल ने देवभूमि आदर्श सोसाइटी के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि वास्तव में सोसायटी के पदाधिकारी समजसेवा के क्षेत्र में निरंतर सेवा करते रहते हैं। इसके लिए इनकी पूरी युवा टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने पार्षद प्रतिनिधि व सोसायटी अध्यक्ष सचिन कश्यप को कहा कि उनकी सोसाइटी को कभी भी मेरी आवश्यकता हो तो मैं आपके साथ हमेशा खड़ा हूं। सोसायटी अध्यक्ष सचिन कश्यप ने बताया कि 2 दिन पहले रक्तदान शिविर की तैयारी पूर्ण कर ली गई थी। आज इस कैम्प में महिलाओं ने भी रक्तदान किया और आगे भी निरंतर वार्ड में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। सिविल हॉस्पिटल से डॉ. राजेश सैनी, पवन कश्यप, सनी सैनी, बिट्टू सैनी, अफजल, अंजुम, राहुल चौधरी के साथ ही राजकुमार शर्मा, नवीन शर्मा, रविंद्र शर्मा, कमल भाटी, आशीष कश्यप, राज, प्रदीप चौहान, निखिल वर्मा, सुलभ शर्मा, मनीष शर्मा, अभिषेक वर्मा, सचिन नामदेव, अभिषेक वर्मा, आदित्य तोमर, आदित्य रोड, विक्की, जसवीर, अनमोल शर्मा, संदीप सैनी, मोहित कैंट, शुभम राणा, अमित राणा, संदीप कश्यप, राहुल राणा, अंकित शर्मा, अमित शर्मा, सचिन कश्यप, रवि, राजीव ग्रोवर, अमित कश्यप, कपिल, तरुण कश्यप, रविंद्र कश्यप, सचिन चौधरी, सीमा वेश, चारु, अनीता सावित्री, पार्षद अजय प्रधान रमेश जोशी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share