रुड़की। झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने देवपुर गांव के निकट हीराहेड़ी सड़क मार्ग का फीता काटकर शिलान्यास किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस मार्ग की लम्बाई 3 किमी हैं, जिसे 69 लाख रुपये की लागत से बनाया जायेगा।
साथ ही कहा कि सड़क की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जायेगा। ग्रामवासियों से भी उन्होंने ध्यान रखने की बात कही और कहा कि यदि किसी स्थान पर कमी दिखाई दें, तो तुरंत उन्हें सूचित करें। निर्माण कार्य में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। इकबालपुर रोड़ से हीराहेड़ी होते हुए डेलना मार्ग बनने से क्षेत्र के दर्जनों गांवों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां हीराहेड़ी गांव के पास अनाज का गोदाम हैं। इस गोदाम के भारी वजनी वाहन इस रोड़ को भारी नुकसान पहंुचा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कम्पनी के एक अधिकारी को कम वजन लाने के निर्देश दिये। साथ ही उन्हें यह भी कहा कि ग्रामीणों को पेयजल सीएसआर योजना के तहत उपलब्ध करायें। वहीं हीराहेड़ी के ग्राम प्रधान पति सुमित चौधरी ने कहा कि इस सड़क को प्रेस तकनीक से बनाया जाये और निर्माण कार्य भी जल्द पूरा हो। वहीं विधायक ने कहा कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बना रहे हैं ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस मौके पर मो. आदि फरीदी, नेत्रपाल, योगेन्द कुमार, प्रमोद, अजय, ऋषिपाल, सुखपाल, मो. अरशद, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।