कलियर।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक के 753वें उर्स को सकुशल समापन करने को लेकर थाना पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। डिप्टी एसपी नताशा सिंह की अध्यक्षता में गेस्ट हाउस संचालकों की एक बैठक हुई। जिसमें डिप्टी एसपी ने गेस्ट हाउस संचालको को उर्स के दौरान किसी भी व्यक्ति या जायरीन को बिना आईडी प्रूफ के कमरा न देने का आहवान किया गया। यदि किसी होटल में कोई व्यक्ति बिना आईडी प्रूफ के मिला, तो गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। बैठक के दौरान उर्स की व्यवस्था को लेकर गेस्ट हाउस संचालको के सुझाव लिये गये ओर आने वाले जायरीनो की सुरक्षा को लेकर उर्स में बनाई जाने वाली पुलिस चैकियों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उर्स की 12 जफात, जलसे जुलूसों के बारे में डिप्टी एसपी ने जानकारी ली। वही पार्किंग की व्यवस्था के लिये भी जानकारी जुटाई गई। डिप्टी एस पी नताशा सिंह बताया कि उर्स में आने वाले जायरीनों की सुरक्षा व्यवस्था से कोई समझौता नही किया जाएगा। इस दौरान गेस्ट हाउस संचालकों ने भी अपने-अपने विचार रखें। बैठक में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी, इमली चैकी इंचार्ज आमिर खान, कांस्टेबल मो. हनीफ के अलावा सभासद परवेज मलिक, गुलशद सिद्दीकी, ईसत्कार प्रधान, दानिश साबरी, भाजपा नेता अजहर सिद्दीकी, प्रधान अकरम, बाबू मिया, आरिफ प्रधान, नसीम हाजी आदि लोग मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
धर्म
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार