रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) हरिद्वार जनपद में अवैध खनन की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर आज खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने टीम के साथ हरिद्वार तहसील अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में ज्वालापुर-अलीपुर, टांडा मोटर मार्ग का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने टांडा की ओर से एक ट्रक आते हुए पकड़ा, जिसका नं. यूके 11 सीए 0454 था। ट्रक में अवैध उप-खनिज भरा हुआ था। टीम द्वारा ट्रक को रोककर वाहन में लदे उप-खनिज के बारे में कागजात मांगे गये, तो वाहन चालक कोई कागजात नहीं दिखा पाया। ट्रक में लगभग 11 घनमीटर कोरसेंट भरा पाया गया। वैध दस्तावेज न होने के कारण वाहन को सीज कर ज्वालापुर कोतवाली के सुपुर्द कर दिया गया। उसके बाद खनन विभाग की टीम फेरूपुर लक्सर मार्ग पर पहंुची, जहां टीम ने कई वाहन चैक किये, जिसमें टीम ने एक ट्रैक्टर आता देखा। जिसका नं. यूके 08 सीए 7585 हैं, उसमें उप-खनिज रेत भरा हुआ था। जब टैªक्टर चालक से कागजात मांगे गये, तो वह भी टीम को कागजात नहीं दिखा पाया। उसके बाद टीम ने उक्त टैªक्टर को भी सीज कर फेरूपुर चैकी के सुपुर्द कर दिया। जिला खनन अधिकारी प्रदीप कुमार का कहना है कि किसी भी स्थिति में अवैध खनन परिवहन नहीं करने दिया जायेगा। खनन विभाग की टीम द्वारा लगातार रात-दिन गश्त करके छापेमारी की जा रही हैं। टीम द्वारा मिट्टी व खप-खनिज के अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही हैं। वहीं रुड़की तहसील अन्तर्गत भी खनन माफियाओं द्वारा बड़ै पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा हैं, जिस पर टीम का कोई ध्यान नहीं हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिर कब तक टीम इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगी। टीम में खनन अधिकारी प्रदीप कुमार, माधो सिंह, विजय सिंह, खनिज मोहर्रिर व पीआरडी स्टाफ पदम सिंह मौजूद रहे।