रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) साउथ सिविल लाईन क्षेत्र में कई स्थानों पर लोनिवि के द्वारा इंटरलाॅकिंग टाईल्स सड़क का निर्माण कराया जा रहा हैं। इसे लेकर स्थानीय निवासियों में संबंधित ठेकेदार व विभाग के खिलाफ भारी रोष बना हुआ हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि टाईल्स बेहद ही घटिया किस्म की हैं और यह अधिक दिन नहीं चल पायेंगी और रास्ता फिर से अवरूद्ध होगा। इसी से नाराज लोगों ने कहा कि वह प्राइवेट एजेंसी से इन टाईलों की जांच करायेंगे ताकि इनकी गुणवत्ता का पता चल सकें। बताया कि संबंधित ठेकेदार द्वारा

कमीशनखोरी के चक्कर में गुणवत्ता की टाईल्स छोड़कर घटिया टाईल्स मंगवाई गई, ताकि वह सरकारी खजाने पर हाथ साफ कर सकें। लेकिन अब जनता भी पढ़ी-लिखी हैं और अपने हक-हकूक को जानती हैं। इस पर ग्रामीणों ने विवाद खड़ा कर दिया। जिसे लेकर ठेकेदार के हाथ-पैर फूले हुये हैं। वहीं लोनिवि के अधिकारी भी बगले झांक रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में वह अध्ीक्षण अभियंता हरिद्वार के साथ ही सूबे के मंत्री व मुख्यमंत्री को भी अवगत करायेंगे। ग्रामीणों अरूण त्यागी आदि का कहना है कि लोनिवि में भ्रष्टाचार व्याप्त हैं और उन्हीं की शह पर ठेकेदार घटिया सड़कों का निर्माण करता हैं, उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी, लेकिन किसी ने भी मौके पर आकर जांच नहीं की, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ता हैं। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि बिना

लेवल के ही पत्थर (आरबीएम) डाला गया और उसके उपर नदी का रेत (पांगी) डालकर टाईलों को लगाया जा रहा हैं, जो पहली ही बरसात में पानी के बहाव में रिसकर टाईलें नीचे धंस जायेंगी और सड़क फिर से उबड़-खाबड हो जायेगी। उन्होंने यह भी बताया कि गली नं. आर-7 व आर-6 में बेहद ही घटिया सामग्री से टाईलों की सड़क बनाई जा रही हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हाल ही मंे लोनिवि द्वारा कब्रिस्तान के पास टाईलों की सड़क बनाई गई थी, जो किनारों से धंसना शुरू हो गई हैं। घटिया सामग्री से बनाई जा रही इंटरलाॅकिंग सड़कों को लेकर लोगों में विभाग व ठेकेदार के खिलाफ भारी रोष हैं। वहीं एई विजय मोघा को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने अभी तक इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share