रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इकबालपुर क्षेत्र के किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान को लेकर शुगर मिल में पहंुचकर मिल प्रबन्धन से वार्ता की। इस दौरान मिल प्रबन्धन द्वारा किसानों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर विजय त्यागी ने कहा कि शुगर मिल पर किसानों का पुराना भुगतान बकाया हैं और इस सत्र का भी 27 दिनों का भुगतान बकाया हो गया हैं। उन्होंने मिल प्रबन्धन से जल्द से जल्द भुगतान देने की बात कही। साथ ही गन्ने की खरीद बढ़ाकर गन्ना पर्ची देने की मांग रखी। विजय त्यागी ने कहा कि भुगतान के मामले में अन्य मिलें इकबालपुर से आगे चल रही हैं तथा कहा कि भुगतान देरी के साथ बैंकों में पहंुच रहा हैं। इस मौके पर मिल प्रबन्धन ने कहा कि तीस नंवबर तक का गन्ना भुगतान समिति को भेज दिया गया हैं। जो जल्द ही किसानों के खाते में पहंुच जायेगा। उन्होंने कहा कि 7 करोड़ 16 लाख 39 हजार का भुगतान भेजा गया है तथा जल्द ही दिंसबर माह के पहले सप्ताह का भुगतान करेंगे। इस मौके पर पूर्व प्रधान धर्मपाल सिंह, भाकियू जिलाध्यक्ष सागर सिंह, ईशा त्यागी, भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष विजय त्यागी, दिलीप कुमार, तेजपाल, रुप सिंह, सोनू चैधरी, रविन्द्र कुमार, नीरज समेत अनेक किसान मौजूद रहे।