रुड़की।
नारसन क्षेत्र के गांव में अचानक एक हिरण के आ जाने से लोगों में हड़कंप मच गया। हिरण ने बिजेंद्र कश्यप की गाय को जख्मी करते हुए कई लोगों के घरों में तोड़फोड़ भी की। जिससे ग्रामीण परेशान हो गए। आनन फानन में ग्रामीणो ने गांव में हिरण आने की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम गांव में पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हिरण का रेस्क्यू कर उसे रुड़की भिजवा दिया गया।
नारसन गांव में ग्रामीणों के घरों में घुसा हिरण, मचा हड़कंप
