रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राजहंस कला मंदिर द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कवियों ने कविताओं की प्रस्तुति दी। वहीं संस्था के सदस्य और पदाधिकारियों ने भी चुटकुले और कविताएं सुनाई। इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें विजेताओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। शनिवार देर शाम सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष राकेश गोयल एवं संचालन उपाध्यक्ष किरण कौशिक ने किया। इस दौरान स्थानीय कवि पंकज गर्ग, नरेश राजवंशी और सरिता बड़थ्वाल ने कविता पाठ किया। जहां कवियों ने अपनी हास्य कविताएं सुना देश की समस्याओं को उजागर करने का प्रयास किया। इसके अलावा संस्था के अन्य सदस्यों ने भी चुटकला और कविताएं सुनाई। कार्यक्रम में छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वही तंबोला गेम में भी सभी ने भागीदारी की। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष राकेश गोयल ने कहा कि संस्था का उद्देश्य अपनी संस्कृति को बढ़ावा देना एवं आपसी प्रेम को कायम रखना है। उन्होंने कहा कि इसलिए समय-समय पर संस्था की ओर से इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। कार्यक्रम में गौरव गोयल, राजेश गोयल, प्रदीप जैन, राकेश अग्रवाल, एसपी कौशिक, शेखर सिंघल, सुनील कुमार अग्रवाल, योगेश कुमार सिंघल, आलोक कुमार, मुकुंद प्रताप सिंह, विपिन सिंघल, अनुज सिंघल, रितु सिंघल, रश्मि, बंदना, पूनम मदान, ए.के. मदान, पवन गोयल, योगेश सिंघल, आशीष गुप्ता, संजय गुप्ता और नवनीत सिंघल आदि मौजूद रहे।