रुड़की।
समर्पण जन कल्याण संगठन ने कोरोना महामारी से निबटने के लिए तत्पर कोरोना योद्धाओं के लिए संबंधित दवायें, सैनिटाइजर और मास्क सहायक उप जिला अधिकारी पूरण सिंह राणा के माध्यम से उपलब्ध करायें।
संस्था इस महामारी के दौर में अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए निरन्तर समाज और प्रशासन के साथ खड़ा हैं और अपनी और अपने सहयोगियों की ओर से सामग्री उपलब्ध कराती रही हैं।
इसी क्रम में डाइट में स्थित कोविड सेन्टर के लिए यह सामग्री उपलब्ध करायी हैं। संस्था ने प्रशासन से प्रत्येक समय- समाज के लिए उपलब्ध रहने की प्रतिबद्धता को दोहराया हैं। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री प्रदीप गोयल, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, संदीप यादव, मनोज मेहरा, अरुण कोहली, सचिन पंडित आदि सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।