ख़ानपुर। ( बबलू सैनी )
कल ( आज ) सभी लोग मतदान करने वाले हैं। इससे पहले ही एक बड़ी घटना हो गयी। आपको बता दें कि वोटिंग से ऐन पहले ख़ानपुर से निर्दलीय प्रत्याशी पत्रकार उमेश कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है।
चौहान व सैनी समाज के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना देर रात की है, जब बसपा प्रत्याशी काले रंग की एंडेवर कार सँख्या Black endeavour UP16CB8900 में माड़ाबेला क्षेत्र में वोट खरीदने के लिए पैंसे व शराब बांट रहे थे, जिसका गाँव के चौहान व सैनी समाज के लोगो द्वारा विरोध किया जा रहा था। उसी दौरान क्षेत्र में पत्रकार उमेश कुमार का काफिला जा रहा था। ऐसे में ग्रामीणों के विरोध को देखकर उमेश कुमार वहां रुक गए, जिससे बौखलाए बसपा प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा उमेश कुमार पर जानलेवा हमला किया गया। यही नही उनकी गाड़ियों पर पथराव भी किया गया। वहीं बीच बचाव में आये चौहान व सैनी समाज के लोगो पर भी जानलेवा हमला हुआ। जिसके बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। वहीं सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा ओर मामले की जानकारी ली। वहीं घटना की जानकारी पाकर पत्रकार उमेश कुमार के समर्थक भी घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद ख़ानपुर पुलिस स्टेशन पर उमेश कुमार के समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। कुल मिलाकर इस घटना से पूरे समाज में बसपा प्रत्याशी के खिलाफ रोष व्याप्त है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी उमेश कुमार पर हुये जानलेवा हमले की सभी लोग निंदा कर रहे हैं।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार