रुड़की। (बबलू सैनी )
डोसा के सांबर में मरी हुई छिपकली निकलने से हड़कंप मच गया। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र पाण्डेय ने निरीक्षण कर बनाई रिपोर्ट, बोले एडीएम कोर्ट में होगा वाद दायर।
बताया गया है कि शाम के समय नीलम टॉकिज स्थित एक रेटस्टोरेंट में एक परिवार डोसा खाने पहुंचा था। जब परिवार ने डोसा का आर्डर दिया तो, उसमें शामिल सांभर की कटोरी में एक मरी हुई छिपकली निकल गयी, जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं मामले की सूचना पाकर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी। रुड़की के एक रेस्टोरेन्ट SOUTH FUSION में एक ग्राहक अपने बच्चो के साथ डोसा खाने हेतु रेस्टोरेन्ट में गया। जहां उसने मसाला डोसा का आर्डर दिया। आर्डर के बाद जब प्लेट में सांभर डाला गया, तो उसमे एक मरी हुई छिपकली मिली।
वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सूचना मुझे फोन से प्राप्त हुई, मौके पर पहुंच कर उक्त रेस्टोरेन्ट में सांभर एवं मसाला डोसे का सैम्पल लिया गया और कम्प्लेनकर्ता के भेजे गए फोटो के आधार पर एडीएम कोर्ट में वाद दायर करने हेतु निरीक्षण रिपोर्ट मौके पर बनायी गई। इस तरह के घटनाक्रम से डोसा प्रेमियों में हड़कंप मचा रहा। वहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि जो भी व्यंजन खाये, उसकी जांच पड़ताल कर ले।