Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / आसफ़नागर झाल से तीन पुरुषों के शव बरामद, एक की हुई पहचान

आसफ़नागर झाल से तीन पुरुषों के शव बरामद, एक की हुई पहचान

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
पुलिस ने आसफनगर व मोहम्मदपुर झाल से तीन पुरुषों के शव बरामद किए हैं। मोहम्मदपुर झाल से मिले युवक की पहचान हुई है, जबकि आसफनगर झाल से बरामद दोनों शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस दोनों लावारिस शव की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
शुक्रवार को मंगलौर पुलिस को सूचना मिली कि मोहम्मदपुर झाल पर एक युवक का शव अटका हुआ है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। शव की पहचान शकील निवासी मोहल्ला सर्वज्ञान मंगलौर के रूप में हुई है। शकील तीन दिन पहले मंगलौर गंगनहर पुल से डूब कर लापता हो गया था। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा आसफनगर झाल से दो पुरुषों के शव बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। दोनों की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास बताई गई है। पुलिस लावारिस शव की पहचान कराने के प्रयास कर रही है। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवा दिया है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार गंगवार ने बताया कि एक युवक की पहचान हुई है। दोनो लावारिस शव की भी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share