रुड़की। ( बबलू सैनी )
एक डीसीएम चालक ने ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मौका पाकर डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। वहीं दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कोतवाली भिजवाया।
बताया गया है कि दिल्ली- हरिद्वार बाईपास पर ढंढेरा निवासी नेत्रपाल ईंटों से भरी ट्रैक्टर को लेकर हाइवे से जा रहा था, जैसे ही वह नगला इमरती ओवरब्रिज के पास पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक डीसीएम चालक ने ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गया, वही मौका पाकर डीसीएम चालक भी फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया, तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कोतवाली भिजवाया। वहीं पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सीडेंट
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार