कलियर।
पिरान कलियर दरगाह साबिर पाक इमाम साहब में बढ़ती फर्जी खादिमों की फ़ौज के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के लिये दरगाह प्रबंधक हारून अली ने पुलिस को दूसरा पत्र देकर 15 फर्जी खादिमों पर कार्रवाई करते हुए उन पर रोक लगाने की मांग की। पत्र में लिखा गया है कि कुछ फर्जी खादिमों की मजार पर रखे दानपात्रों से रकम निकालने की घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ऐसे लोगो पर कानूनी कार्यवाही करना नितांत आवश्यक है। प्रबंधक ने पत्र में पुलिस को अवगत कराया है कि फर्जी खादिमो को पीआरडी जवानों के रोकने पर उक्त फर्जी खादिम राजनीतिक प्रभाव का दबाव बनाते है ओर आने वाले जायरीनों से अभद्र व्यवहार कर दानपात्रों में जाने वाले धन को अपनी जेबो में भरने का काम करते है। जिसकी वजह से दरगाह परिसर का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि फर्जी खादिम जनप्रतिनिधियों का हवाला देकर दरगाह कर्मियों ओर पीआरडी के जवानों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते है ओर मना करने पर भी नही मानते, जिससे जायरीनों पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस पर पुलिस ने पत्र के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपराध
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार