रुड़की। ( बबलू सैनी ) कल (आज) उत्तराखण्ड की जनता मतदान करने जा रही हैं और सभी पार्टियों का प्रचार-प्रसार भी बंद हो गया हैं। बताया गया है कि बीती रात्रि मंगलौर से बसपा प्रत्याशी हाजी सरवत करीम अंसारी का छोटा बेटा दर्जनों साथियों के साथ लिब्बरहेड़ी गांव में एक दलित परिवार के घर पहंुचा और उनसे अपने पिता के पक्ष में वोट देने की अपील की, लेकिन जब उन्होंने मना किया, तो उनके साथ गाली-गलौच और मारपीट की। इस समबन्ध में पीड़ित परिवार कोतवाली मंगलौर पहंुचा और तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बताया गया है कि बसपा प्रत्याशी का छोटा बेटा उन्हें जाति सूचक गालियां देने लगा और कहा कि तुम दलित हो, इसलिए बसपा को वोट दों। साथ ही कहा कि कांग्रेस को वोट क्यों दे रहे हो। मामला जब बढ़ा, तो उन्होंने रात में ही 112 नंबर पर कॉल किया। साथ ही काजी निजामुद्दीन को भी सूचना दी गई, जब पुलिस मौके पर पहंुची। इसे लेकर गांव में बसपा प्रत्याशी के बेटे के खिलाफ भारी रोष हैं। साथ ही पीड़ित परिवार ने कहा कि पहले वह बसपा को वोट देेते थे, लेकिन अब कांगेस को वोट दे रहे हैं। क्योंकि हमारी स्कॉलरशिप रुकी हुई है और उत्तराखण्ड में भाजपा व कांग्रेस की ही सरकार बनती हैं। साथ ही कहा कि हमारे साथ जोर-जबरदस्ती और मारपीट की गई। उन्होंने यह भी कहा कि अगर परिवार के किसी सदस्य को कुछ होता हैं, तो इसकी जिम्मेदारी हाजी सरवत करीम अंसारी की होगी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी।