Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / डीएलएड शिक्षक संगठन ने सुबोध राकेश के नेतृत्व में शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन

डीएलएड शिक्षक संगठन ने सुबोध राकेश के नेतृत्व में शिक्षामंत्री को सौंपा ज्ञापन

रुड़की। एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संगठन ने भाजपा नेता सुबोध राकेश के नेतृत्व में आज शिक्षामंत्री अरविंद पांडे को विधानसभा में स्थित उनके कार्यालय पर जाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा आवास पर पहंुचकर मुलाकात की।

प्रदेश अध्यक्ष नंदन बोहरा ने कहा कि माह नवम्बर, दिसम्बर में शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय के पदों के लिए भर्ती हेतू आवेदन मांगे, लेकिन आज तक न तो वह भर्ती हो पाये और न ही आवेदन पत्रों की डाटा फीडिंग पूरी हो पाई। उन्होंने कहा कि एनआईओएस डीएलएल निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक हैं,

केंद्र द्वारा इन्हें डीएलएड कराया गया, लेकिन प्रदेश में कई अन्य उपाधि धारकों ने गतिमान भर्ती में एनआईओएस डीएलएड को न लिये जाने हेतू न्यायालय में वाद दायर किया। यद्यपि उन बीएड उपाधि धारकों का केस खारिज हो चुका हैं, लेकिन अभी तक मामला डबल बैंच में लटका हुआ हें। नंदन बोहरा ने कहा कि सरकार कोर्ट मंे अरजेंसी एप्लीकेशन दाखिल करें, ताकि केस का निस्तारण हो। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण अभी न्यायालय में ऐसे ही केसों की सुनवाई चल रही हैं। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा आश्वासन दिया गया कि सरकार न्यायिक प्रक्रिया के तहत उचित कार्रवाई करेगी। किसी विपक्ष का अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। शिक्षामंत्री से मिलने वालों में प्रदेश अध्यक्ष नंदन बोहरा के साथ ही मंसूर, रोहित आर्य, कोशिंदर सिंह, अश्वनी, पवन, योगेश व अन्य कई दर्जन प्रशिक्षु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share