हरिद्वार।
कुम्भ 2021 के अंतिम शाही स्नान के बाद ऑर्बिट संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने कल 28 अप्रैल से 3 मई तक के लिए कर्फ्यू की घोषणा की है। जैसे कि कयास लगाए जा रहे थे की हरिद्वार में चल रहे कुम्भ 2021 मेले के अंतिम शाही स्नान के बाद कोरोना संक्रमण को लेकर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है,
जिसके बाद आज जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार में कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की है। जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के अनुसार कल 28 अप्रैल के 12:00 बजे से 3 मई तक कर्फ्यू रहेगा। आदेश के अनुसार आवश्यक सेवाओँ को कर्फ्यू में छूट दी गई है।