रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर काॅलेज मखदूमपुर में स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मदरहुड यूनिवर्सिटी के कुल-सचिव पहंुचे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय कुमार ने बडोनी जी के जीवन परिचय से सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सुंदर लोकनृत्य झुमैलो, स्थानीय लोकगीत एवं विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई। छात्र-छात्राओं द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। छात्राओं द्वारा उत्तराखंड की लोक चित्रकला ऐपण एवं उत्तराखंड संस्कृति से संबंधित सुंदर पेंटिंग्स बनाई गई। इस दौरान मुख्य अतिथि ने भी छात्र-छात्राओं को उत्तराखण्ड के गांधी कहे जाने वाले स्व. इन्द्रमणि बड़ोनी के जीवन-परिचय से अवगत कराया और कहा कि उन्होंने उत्तराखण्ड के लिए कई आन्दोलन किये। जिन्हंे भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।