रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) झबरेड़ा में आजाद समाज पार्टी समर्थित प्रत्याशी जैनब अंसारी के कार्यालय का आसपा के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने भाजपा व कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि झबरेड़ा में हमारी पार्टी के उम्मीदवार की भागीदारी पचास प्रतिशत है। इसके बावजूद भी नगर निकाय चुनाव में यहां कभी सत्ता परिवर्तन नहीं हुआ, जो बड़ा ही दुखदायी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर लोकतंत्र में विश्वास रखते है। गरीब का बेटा भी उंचे पद को सुशोभित करें, सबकी शिक्षा समान हो, पार्टी यही उद्देश्य लेकर आगे बढ़ रही है और नगीना की जनता ने साबित कर दिखाया कि एक गरीब का बेटा भी संसद तक पहंुच सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब कोठी पर न्याय नहीं होगा, बल्कि झबरेड़ा की जनता न्याय करेगी। इस मौके पर बोलते हुए भीम आर्मी के प्रदेश महासचिव सुशील पाटिल ने कहा कि जैनब अंसारी को जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है और यहां के लोग भी बदलाव चाहते है। चैधरी परिवार के तिलिस्म को तोड़ना होगा। ताकि आम आदमी अपने कार्यों को आसानी से करा सके। इस मौके पर जैनब अंसारी के प्रतिनिधि एड. सरफराज ने कहा कि हम पार्टी की ताकत के साथ कस्बे में घर-घर जाकर प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे और हमंे जनता का अच्छा समर्थन मिल रहा है। सभी समाज के लोग उनके साथ खड़े है। इस मौके पर पार्टी प्रत्याशी जैनब अंसारी ने कहा कि वह महिलाओं के हक-हकूक और यहां की जनता के कार्य करने के लिए चुनाव में उतरी हैं। सभी का सहयोग मिला और जीत हुई, तो निश्चित रुप से जनता के बीच में रहकर विकास के कार्यों को आगे बढ़ाउंगी। इससे पूर्व ढोल-ढमाकों के साथ अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर अहतसाम प्रदेश उपाध्यक्ष, सतेंद्र कुमार, अशोक कुमार, सुक्रमपाल, अमरीश कपिल, राजन, वंश, जहांगीर, ईनाम अंसारी, अंजेश कुमार, विवेक, रोहित, मीर हसन, नूर हसन, सलीम, जमशेद, मासूम, इस्लाम आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share