रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बहुजन समाज पार्टी से मेयर पद की प्रत्याशी सत्यवती वर्मा एड. के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष चै. शीशपाल ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि नगर की जनता इस बार इतिहास बदलने जा रही है और बसपा प्रत्याशी को जीत दिलवाने का काम करेगी।
रामनगर में कचहरी गेट के सामने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर प्रदेश अध्यक्ष चैधरी शीशपाल सिंह ने कहा कि भाजपा, कांग्रेस की नीतियों से पहले ही जनता त्रस्त है और निर्दलीय प्रत्याशी को भी कई बार जिताकर निगम में भेज चुकी है, लेकिन बाद में वह भी इन दोनों दलों में शामिल होकर उनकी नीतियों पर काम करता है। इस कारण लंबे समय से शहर का विकास प्रभावित रहा है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता अपना मन बसपा के पक्ष में बना चुकी है और प्रत्याशी एडवोकेट सत्यवती वर्मा को जिताने का काम करेगी।
वहीं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत नौटियाल, श्रीसंत रविदास कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश कुमार ने संयुक्त रुप से कहा कि बसपा ने शिक्षित प्रत्याशी जनता को दिया है, जो कि मजबूती के साथ निगम का संचालन करेंगी और शहर की मूलभूत समस्याओं का समाधान होगा। वहीं एड. सजीव वर्मा ने कहा कि मेयर पद के जितने भी प्रत्याशी हैं, उनके पास जनता की समस्याओं के निराकरण का कोई हल नहीं है। बसपा प्रत्याशी एड. सत्यवती वर्मा ही नगर निगम का चहंुमुखी विकास करा सकती है। उन्होंने कहा कि अब रुड़की नगर का विकास बसपा के बैनर तले होगा और वह प्रत्येक समस्या को जड़ से दूर किया जायेगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जब वह गैंगस्टरों के मुकदमें लड़ रहे थे, तब उन्होंने शहरवासियांे को कोई नुकसान नहीं होने दिया, तो अब वह कैसे रुड़की नगर के लोगों को हानि पहंुचाने की सोच सकते है। इस तरह की अफवाहें चुनाव में अक्सर फैलती है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल चैधरी, सोनी कुमार, चंद्रपाल, सोनू लाठी, प्रकाश कारवाल, दीपक वर्मा, विनोद वर्मा, मोहित सोनी, अजय वर्मा, कुलदीप वर्मा, सोमपाल सिंह, शिव कुमार गौतम, कुलदीप सिंह कर्णवाल, साहब सिंह जायसवाल, सोनू मुंडलाना, पवन कुमार, पीयूष कर्णवाल, अभी जाटव, अरुण जाटव, संजय कुमार कारवाल, दीप रमोला, अजय गैरोला आदि मौजूद रहे।