रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) गौवंश संरक्षण हेतू डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित पुलिस टीम को ग्राम सलेमपुर में पथरी पॉवर हाउस के पास मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम गोविंदपुर दादूपुर निवासी इकराम के घर में इकराम एवं उसके साथियों द्वारा गोकशी की जा रही है। सूचना पर गोवंश टीम द्वारा बताये गये स्थान पर दबिश दी गई और घेराबंदी कर इकराम के घेर से तीन अभियुक्त गण अनीस पुत्र मोहम्मद उमर, उमेर पुत्र अनीस निवासीगण ग्राम सलेमपुर थाना रानीपुर व इकराम पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम गोविंदपुर दादूपुर थाना रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उनके कब्जे से एक गहरे भूरे रंग की गाय का गौ मांस लगभग 120 किग्रा, गोकशी उपकरण एक कुल्हाड़ी, दो छुरी, एक सुवा, दो चादर, एक प्लास्टिक की सफेद पल्ली एवं एक बजाज चेतक स्कूटर यूके 08सी-0917 बरामद हुआ। साथ ही उक्त घेर में दो जीवित गोवंश एवं दो जीवित भैंस वंशी पशु भी बरामद किये। मौके पर पशु चिकित्सक डॉ. सुमन सैनी को बुलाकर गौ मांस का निरीक्षण कराया गया, तो उक्त पशु चिकित्सक द्वारा भी गौ मांस होना ही बताया गया। बाद में कुछ गौमांस का सैम्पल लेकर बाकी को गड्ढा में दबाकर नष्ट किया गया। टीम ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली रानीपुर पर धारा 3/5/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम व 3/11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया। टीम में एसआई शरद सिंह, आशीष कुमार, सिपाही प्रवीण कुमार, राजेन््रद कुमार, प्रवीण सैनी, प्रवीण खत्री, सुनील सैनी शामिल रहे।