रुड़की। ( बबलू सैनी ) रामनगर कोर्ट परिसर में न्यायालय अधिकारियों व बार एसोसिएशन पदाधिकारियों तथा अधिवक्ताओं ने आम, लीची, अमरूद, नीबू के पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।
इस दौरान प्रथम अपर जिला जज रुड़की विक्रम व मौ. सुल्तान एफटी एससी/एडीजे ने कहा कि वृक्षों के बिना प्राणी मात्र की कल्पना नहीं की जा सकती। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा रोपण करना चाहिए। पौधे हमें प्राणवायु देते हैं तथा इन्हीं पेड़ पौधों से हमें जल की प्राप्ति भी होती है। कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं, इसलिए हमें अपने आने वाली पीढ़ी के लिए स्वच्छ वातावरण, जल हेतु पेड़-पौधों को सहेज कर रखना होगा। वहीं एफटीएससी/एडीजे रुड़की मौ. सुल्तान ने बताया कोर्ट परिसर में आज के अलावा 25 व 27 जुलाई को भी पौधा रोपण किया जायेगा। इस अवसर पर राजीव धवन सिविल जज एसडी, एसीजेएम इमरान मौ. खान, प्रथम जेएम बुशरा कमाल, प्रथम एसीजेडी पुनीत कुमार, सिविल जज जेडी ऐश्वर्या बोरा, एसीजेएसडी त्रिचा रावत, द्वितीय जेएम जसमीत कौर, द्वितीय एसीजेडी प्रतीक्षा केसरवानी व डिप्टी नाजिर रामधन शर्मा के साथ ही बार एसोसिएशन अध्यक्ष विपुल वालिया, सचिव अनित चौधरी, सह-सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष ममता अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार शर्मा, प्रवीण तोमर, पूर्व सचिव राव नावेद आलम, सन्दीप यादव तथा अधिवक्ता जावेद फारूक, सुशीला गुप्ता, मनोज शर्मा, अजय रोहिला, चौधरी सत्यपाल सिंह, रिफाकत अली, चौधरी रविंद्र, सुधीर शर्मा व जफरूद्दीन आदि मौजूद रहे।