रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज नगर निगम के पार्षदों ने एकत्र होकर तहसील स्थित खाद्य आपूर्ति कार्यालय ओर अधिकारी का घेराव किया। पार्षदों का आरोप है कि खाद्य आपूर्ति अधिकारी राशन से सम्बंधित समस्याओं का समाधान कराने में लापरवाही बरत रहे है। जिसके चलते आमजनों को दर दर की ठोकर खाने को विवश होना पड़ रहा है।
आज तहसील स्थित खाद्य आपूर्ति कार्यालय पर पार्षद पंकज सतीजा, चारु चंद्र, नितिन त्यागी, ताहिर, पार्षद प्रतिनिधि शगुन शर्मा आदि पहुंचे और कार्यालय पर अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए घेराव किया तथा कहा कि ई पॉश मशीन से राशन डीलर लोगों को पूरा राशन नहीं दे रहे है, इनमें राशन की एक एक किलो की कटौती की जा रही है।साथ ही लोगों को राशन न देना पड़े, इसके लिए मजबूर किया जा रहा है। जबकि राशन डिपो पर लोगों को मिट्टी का तेल भी उपलब्ध नहीं हो पाया, ओर लोग मिट्टी के तेल से महरूम रहे। साथ ही बताया कि आपूर्ति अधिकारी सफेद, गुलाबी ओर पीले राशन कार्डों की त्रुटि ठीक करने, उन्हें अपडेट करने तथा नए राशन कार्ड बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। इन मूलभूत समस्याओं से लोग आय दिन जूझ रहे है, जिनके निदान की आधिकारियों को कोई फिक्र नहीं है। पार्षदों का आरोप है कि पीले राशन कार्डों को अपडेट नहीं किया जा रहा है, इनमें कागजों के बहाने लोगों को परेशान किया जा रहा है, जिसके कारण लोग आयुष्मान कार्ड से भी वंचित है। यह भी बताया कि सफेद और गुलाबी कार्डों में यूनिट देरी से बनी, उन्हें दर्ज नहीं किया जा रहा है। न ही बताया जा रहा है कि यह समस्या कब दूर होगी। कहा कि शहर में लगभग पंद्रह से अधिक राशन डिपो संबद्ध है, जो नियम विरुद्ध है। जबकि इनका छह माह या एक वर्ष का ही समय होता है। उससे ज्यादा समय हो गया, लेकिन सांठगांठ के चलते इनका आवंटन नहीं किया जा रहा है।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों ने बिना प्रशिक्षण के ही ई पॉश मशीन डीलरो को दे दी, जिसके चलते कई राशन डीलर उन्हें चलाने में प्रशिक्षित न होने का बहाना बना रहे है। जिसके कारण वह राशन वितरण में समस्या आने की बात का रहे है।
वहीं खाद्य आपूर्ति अधिकारी एम एस रावत ने बताया कि पार्षदों की कुछ समस्याएं थी, जिनके चलते आज वह कार्यालय पर आए, उन्होंने बताया कि डिमांड जिलाधिकारी के माध्यम से शासन को भेजी गई है, जैसे ही आदेश आयेंगे, नए राशन कार्ड बनवाने चालू कर दिए जायेंगे। यह भी बताया कि जिन लोगों को मिट्टी का तेल नहीं मिल पाया, वह लोग राशन डीलरो से मिट्टी का तेल ले सकते है। बताया कि विभागीय अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यों को ईमानदारी से करते है। साथ ही बताया कि जिन कार्ड धारकों के अंगूठे के निशान नहीं मैच होते, तो उनकी आंखों की स्कैनिंग होगी, यदि वहां भी काम नहीं चला, तो उन्हें अलग राशन वितरित किया जाएगा।
