रुड़की।
अपर उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा के निर्देशन में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम के अंतर्गत पार्षद संजीव राय टोनी की देखरेख में एक कैंप का आयोजन मोहल्ला सोत स्थित मारवाड़ी भवन में किया गया,
जिसमें 45 वर्ष की आयु से ऊपर वाले नागरिकों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। शुभारंभ अवसर पर पार्षद संजीव टोनी ने कहा कि एक ओर तो सरकार की ओर से कोरोना कॉल में महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का कार्य चलाया जा रहा है,वहीं कुछ लोग वैक्सीन को लेकर मनगढ़ंत बातें भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस तरह की अफवाहों से बचना चाहिए तथा सत्यता को जानकर वैक्सीन डोज को लगवाना चाहिए, इससे हमें कोरोना के लड़ने में सहायता मिलेगी।
विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद असलम ने कहा कि कोरोनावायरस में वैक्सीनेशन एक बड़ा माध्यम है। वैक्सीन लगवाने के बाद भी सामाजिक दूरी बनाए रखना,मास्क लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन के लगवाने से कोरोना एक दिन अवश्य समाप्त होगा। इस अवसर पर डॉक्टर विकास त्यागी, अमित वर्मा, मुकेश धीमान,वंदना, सारिका, सुनीता यादव आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।