रुड़की।
आदर्श नगर वार्ड की पार्षद राजेश्वरी कश्यप के कैंप कार्यालय आदर्श नगर में आयुष्मान कार्ड का शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने किया। पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने बताया कि आज कैंप में लगभग 120 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। उन्होंने कहा कि आगे भी समय-समय पर शिविर लगाकर लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाते रहेंगे। भाजपा नगर उपाध्यक्ष और पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप ने बताया कि आज उन लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिनके पहले राशन कार्ड और आधार कार्ड में नाम नहीं थे। कल ही आदर्श नगर वार्ड की पूरी लिस्ट निकाल कर उन व्यक्तियों को सूचना की गई, जिनके नाम अभी तक लिस्ट में नहीं थे और उनको बुलाकर सभी का आयुष्मान कार्ड बनाए गए और वार्ड में ई-श्रमिक कार्ड बनाने का शिविर भी पिछले 12 दिनों से कैंप कार्यालय पर चलाया जा रहा है। जिसमें क्षेत्रवासियों के लगभग 800 कार्ड बनाए गए हैं आगे भी शिविर लगाकर कार्ड लगातार बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी द्वारा जो भी योजनाएं आ रही है। वह जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही कहा कि उनकी टीम लगातार वार्ड में शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ जमता तक पहुंचा रही है।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
आदर्शनगर वार्ड में पार्षद राजेश्वरी कश्यप ने किया शिविर का उदघाटन, 800 लोगों के बनाये जा चुके आयुष्मान कार्ड
