रुड़की। ( बबलू सैनी ) आगामी जुलाई माह में मानसून को लेकर वार्ड-37 पुरानी तहसील के पार्षद नितिन त्यागी गम्भीर हैं और उन्होंने जल भराव की समस्या को देखते हुए अभी से नालों-नालियों की साफ-सफाई कराना शुरू कर दिया हैं। इस दौरान पार्षद नितिन त्यागी ने बताया कि उन्होंने नाला सफाई को लेकर मुख्य नगर आयुक्त को भी अवगत कराया हैं, जिस पर उनके द्वारा तुरंत कर्मचारियों को निर्देशित किया गया ओर उनके वार्ड में सफाई कर्मियों द्वारा नाले की सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि आज नाला गैंग के सपफाई कर्मियों द्वारा तहसील पुलिस चौकी से विश्वकर्मा चौक से होते हुए दीपाली गैस एजेंसी तक दोनों ओर के नालों की सफाई की गई। साथ ही बताया कि यह सफाई अभियान अब लगातार जारी रहेगा और छोटे नालों की सफाई के बाद बड़े नालों की सफाई के लिए नाला गैंग के कर्मचारियों को तैनात किया जायेगा।