रुड़की। पार्षद धीरज पाल पुत्र हरीश चंद्र निवासी सैनिक कॉलोनी ने अन्य पार्षदों के साथ सिविल लाईन कोतवाल देवेन्द्र सिंह चौहान से मिले और उन्हें तहरीर देकर बताया कि वह विभिन्न कार्यों को लेकर नगर निगम के महापौर गौरव गोयल से वार्ता करने के लिए गये थे। इस दौरान गौरव गोयल ने अभद्र भाषा व जाति-सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा कि तुम लोग ओपन टेंडर कराकर मेरे कमीशन का नुकसान कर रहे हो। यह भी कहा कि पहले भी मेरी डीएम से जांच करा चुके हो। लेकिन मेरा कुछ नहीं उखाड़ पाये। इसके साथ ही उन्होंने हमें गंदी-गंदी गालियां देनी शुरू कर दी। जब हमने इसका विरोध किया, तो हमें खुलेआम जाति-सूचक शब्द कहे। साथ ही कहा कि मौके पर मौजूद जब अन्य पार्षदों ने इन अपशब्दों का विरोध किया, तो उनके गनर नवीन रमोला ने जो पिछले दो वर्षों से उनके साथ हैं, मुझे धक्का देकर कहा कि अपनी औकात में रहे। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। वहां मौजूद कुछ लोगेां ने बामुश्किल मेरी जान बचाई। धीरजपाल ने कहा कि वह एससी समाज से ताल्लुक रखते हैं अतः मेयर समेत उक्त लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाये। जिसका कोतवाल ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान उनके साथ पार्षद विवेक चौधरी, बेबी खन्ना, संजीव तोमर, कुलदीप तोमर, मनोज कुमार, मयंक पाल, हरीश शर्मा, नितिन त्यागी, पूर्व सभासद जेपी शर्मा, राकेश गर्ग, धीराज सैनी डिंपल, संजय कश्यप, शोभित गौतम, मोहसीन अल्वी समेत बड़ी संख्या में पार्षद गण मौजूद रहे।