रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) इमलीखेड़ा नगर पंचायत के वार्ड-3 माजरी से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी सुमित सैनी ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। उनके द्वारा आज वार्ड के विभिन्न मौहल्लों व गलियों में घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की। इस दौरान सुमित सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में क्षेत्र ओर प्रदेश का चहंुमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने इस विकास की गति को निरंतर बनाये रखने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। कहा कि जब नगर पंचायत का अध्यक्ष और सभासद भाजपा का होगा, तो विकास तेजी से होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब तबके के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है, जिनका सीधा लाभ अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचा। इसलिए भाजपा के पक्ष में वोट करें और भाजपा का बोर्ड बनाये। इस दौरान वार्डवासियों ने उन्हें पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।