रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भ्रष्टाचार समाप्त करने को लेकर भले ही लाख दावे किए जाते हो, लेकिन जमीनी हकीकत एक दिन सामने आ ही जाती है। हाल ही में सुचारू हुए मंगलौर से कोर कॉलेज बायपास के नेशनल हाईवे का सोलानी पुल लंढोरा रोड खटके से पहले ही क्षतिग्रस्त हो गया। इससे आवाजाही तो बाधित हुई ही, साथ ही लोगों को यह भी डर सताने लगा कि कब यह पुल और ज्यादा क्षतिग्रस्त होकर जनमानस को नुकसान पहुंचा दें। अभी इस पुल को बने हुए लगभग 1 साल के करीब ही हुआ हैं। जिससे जाहिर होता है कि इस पुल में कितनी गुणवत्ता वाली सामग्री प्रयोग की गई। यह पुल स्वयं चीख चीखकर भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। पुल क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर पुलिस प्रशासन और नेशनल हाईवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे ओर जायजा लिया। ज्ञात रहे कि हरिद्वार दिल्ली राजमार्ग को बने हुए अभी ज्यादा समय नही हुआ है और इस सड़क पर गड्ढे होने शुरू हो चुके हैं, जिससे यात्रियों को चलने में परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। अब जब अभी से ये हाल है, तो आगे जाकर क्या होगा।
कुल मिलाकर जहाँ एक और भाजपा सरकार प्रदेश और देश की जनता को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का सपना दिखा रही है, वहीं उनकी ही सरकार में कुछ अधिकारियों की वजह से यह सपना जनता को भारी नुकसान देता दिखाई दे रहा है। कुछ अफसरों की लापरवाही भाजपा सरकार को आने वाले समय में भारी पड़ सकती हैं।