देहरादून: राज्य में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले कुछ महीनों के बाद आज फिर से 200 मामले सामने आए हैं। एक साथ कोरोना के इतने मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और सरकार सतर्क हो गई है। मुख्य सचिव पहले ही कोरोना को लेकर सख्ती से नियमों का पालन कराने के निर्देश दे चुके हैं। आज राज्य में 200 नए मामले आए हैं।
राज्य में कोरोना के एक्टिव मामले 1115 हो गए हैं। राज्य में कोरोना का कुल आंकड़ा 98880 पहुंच गया है। 94934 लोग ठीक हो चुके हैं। तेजी से मामले बढ़ने से हड़कंप मचा हुआ है। सबसे अधिक 71 मामले हरिद्वार में आए हैं। जबकि राजधानी देहरादून में 63 केस आए हैं। नैनीताल में 22, उधमसिंह नगर में 14 मामले आए हैं। जबकि अल्मोड़ा में एक, पौड़ी 8, पिथौरागढ़ 5, रुद्रप्रयाग 8 और में टिहरी भी 8 मामले आए हैं। अन्य जिलों में नये मामले नहीं आए हैं।