रुड़की। ( भूपेंद्र सिंह ) अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज चौहान’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। गुर्जर समाज के लोगों ने फिल्म से राजपूत शब्द हटाने की मांग की। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। समाज के लोगों का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान गुर्जर समाज से ताल्लुक रखते थे।
रुड़की गणेशपुर स्थित एक फार्म हाउस में आयोजित गुर्जर समाज के गाजियाबाद से आए पृथ्वीराज कसाना, पवन बैसला ने कहा कि 21 जनवरी को पृथ्वीराज चौहान फिल्म रिलीज की जा रही है। फिल्म में गुर्जर समाज की भावनाओं को आहत किया गया है। पृथ्वीराज चौहान गुर्जर समाज से थे, लेकिन फिल्म में राजपूत शब्द का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में समाज के लोगों में आक्रोश है। यह दो समाज की लड़ाई नहीं, बल्कि यह इतिहास से छेड़छाड़ करने की लड़ाई है। गुर्जर समाज की ओर से फिल्म निर्माता-अभिनेता को कानूनी नोटिस भी दिया गया है। साथ ही फिल्म निर्माता से मुलाकात कर राजपूत शब्द हटाने की मांग की गई है। अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो समाज के लोग कड़ा विरोध करेंगे। फिल्म को रिलीज नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान गुर्जर चौधरी अजब सिंह, शुभम टिकोला, मनोज खारी, विकास चौधरी, अभिषेक कुमराडा, अंकित टिकोला, मोहित नंबरदार, टिकोला, अमन टिकोला, भूपसिंह प्रधान टिकोला, नितिन चौधरी, मुकुल प्रधान, अंकुश टिकोला, विपुल टिकोला, हिमांशु टिकोला, पंकज धामत, सिद्धार्थ, पिंकू पहलवान, मिंटू टिकोला, ललित टिकोला, उज्जवल, श्रीकांत, रविंद्र चौधरी, विशाल नंबरदार टिकोला आदि गुर्जर समाज के लोग व युवा शामिल रहे।
