रुड़की। ( बबलू सैनी ) एक ओर जहां लोनिवि सड़कों की गुणवत्ता को लेकर जोर दे रहा हैं, वहीं कुछ ठेकेदार ऐसे भी हैं, जो इसके बावजूद भी सबक नहीं लेते और घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण करते हैं। पाडली गंेदा गांव के लोगों ने बताया कि कुछ माह पूर्व शहजाद नामक ठेकेदार द्वारा पाडली गेंदा से खाताखेड़ी को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कराया गया था। यह सड़क दर्जनों स्थानों से बुरी तरह टूट चुकी हैं और सड़क से निकली बजरी पर रिपटकर लोग चोटिल हो रहे हैं। शिकायत के बावजूद भी इस सड़क की मरम्मत सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा नहीं की जा रही हैं। साथ ही यह भी बताया कि कई स्कूली बच्चे भी इस टूटी सड़क पर चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा इस सड़क में भारी घालमेल किया गया और घटिया सामग्री का निर्माण करने के कारण सड़क की हालत बद् से बद्त्तर हो गई हैं। उक्त ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई किया जाना नितांत आवश्यक हैं। साथ ही उन्होंने इस सम्बन्ध में लोनिवि के अधिशासी अभियंता व एई से शिकायत कर जल्द से जल्द सड़क बनवाने की मांग की। ताकि होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सनद रहे कि इसी प्रकार सलेमपुर-खाताखेड़ी सड़क भी घटिया सामग्री से बनाई गई थी, जिस पर विभाग के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और उसकी मरम्मत का कार्य भी अब चल रहा हैं।