रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) बदमाशों के हमले में घायल हुये ठेकेदार की उपचार के दौरान मौत हो गई। हमले के आरोपी एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया हैं। वहीं पुलिस की ओर से अब मामले में हत्या की धाराएं बढ़ाई जा रही हैं।
बताया गया है कि भगवानपुर में शुक्रवार को एक पंखा बनाने की कंपनी में तैनात ठेकेदार प्रभाकर बोहरा निवासी कैलाशपुर शिमला, उड़ीसा हाल निवासी रुड़की बैंक से पैसे निकालकर ई-रिक्शा में सवार होकर फैक्ट्री जा रहा था। रास्ते में बाईक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर उस पर चाकू से हमला कर दिया और बदमाशों के बीच हुई झड़प के बीच प्रभाकर गंभीर घायल हो गया। इस दौरान ई-रिक्शा चालक को भी चाकू लगे। वहीं बदमाश रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये थे। वहीं घायल प्रभाकर को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रुड़की लाया गया था, जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। अगले ही दिन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जनता के सहयोग से आरोपी कृष्णपाल उर्फ किशनपाल पुत्र कर्मपाल निवासी होशियारपुर मु0नगर यूपी का पीछा किया और उसे एक अदद तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक अदद मोबाईल फोन रेडमी के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं एम्स में उपचाराधीन ठेकेदार प्रभाकर ने रविवार देर रात दम तोड़ दिया। जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ हैं। भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि ठेकेदार की उपचार के दौरान मौत हो गई है। जबकि इस प्रकरण से जुड़े एक आरोपी को हिरासत में लिया गया हैं। अन्य की तलाश जारी हैं।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share