रुड़की। ( बबलू सैनी ) खाताखेड़ी गांव निवासी पूर्व राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मो. अयाज जिला पंचायत सीट सफरपुर वार्ड-24 से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। वह लगातार जनसंपर्क कर लोगों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से अवगत करा रहे हैं। नुक्कड़ सभाओं के दौरान मो. अयाज ने कहा कि जबसे भाजपा सत्ता में आई हैं, आम जनता का सुख-चैन पूरी तरह छीन लिया हैं। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी। रसोई गैस के दाम आज भी आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह विफल रही हैं और चुनाव के समय जो वायदे किये गये, उनमें से एक को भी पूरा नहीं किया। जो भाजपा की घटिया कार्यशैली को दर्शाता हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में रही, तो महंगाई पर अंकुश रहा और पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पिया करते थे। उन्होंने सभी लोगों से आहवान किया कि इस चुनाव में एक मौका उन्हे जीत के रुप में दिया जाये ताकि इस क्षेत्र को विकास के मामले में पहले पायदान पर ला सकूं। इस दौरान लोगों ने मो. अयाज जिंदाबाद, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाये और कहा कि इस बार उन्हें भारी मतांे से जिताकर जिला पंचायत में भेजा जायेगा और जो गलती पूर्व में की गई, वह नहीं दोहरायेंगे। सनद रहे कि मो. अयाज पूर्व में भी जिला पंचायत चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन मात्र 45 वोटों से शिकस्त खा गये थे और इस चुनाव में वह कोई चूक नहीं छोड़ना चाहते। चुनाव प्रचार के लिए उनके द्वारा दिन-रात एक किया हुआ हैं और उनके कार्यक्रमों में भारी भीड़ उमड़ रही हैं, जिससे साफ पता चलता है कि इस बार वह बेहद ही मजबूती के साथ चुनाव में आगे बढ़ रहे हैं। इस सीट पर कांग्रेस पार्टी उनका टिकट भी निश्चित रुप से फाइनल करेगी। इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। क्योंकि वह पार्टी के निष्ठावान सिपाही हैं और पूर्व सीएम हरीश रावत के बेहद नजदीकी माने जाते हैं।