रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज कांग्रेसी ओबीसी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी व कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था, प्राईवेट अस्पतालों व बड़े-बड़े शोरूम के बाहर अनियंत्रित तरीके से खड़े वाहनों से निजात दिलाने समेत कई बिंदुओं को लेकर आज ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उन्होंने शहर की यातायात व्यवस्था के लिए लगाए गए ट्रैफिक पोल व लाइटें तथा जाम से निजात, बाजारों में फैले अतिक्रमण से निजात तथा पार्किंग की उचित व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से चर्चा की। साथ ही मांग की कि शहर की ट्रैफिक लाइटों को व्यवस्थित करने तथा बाजारों को जाम व अतिक्रमण से मुक्त करने की भी मांग की। इस पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने कहा कि लाइटों को पूर्व में नगर निगम द्वारा लगवाया गया था, जिसके लिए उन्होंने नगर निगम से पत्राचार भी किया है और अब
जल्द ही शहर में नई लाइटों के लिए बजट बनाकर भेजा गया है, जिसे जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है। वहीं उन्होंने कहा कि बाजारों में पूर्ण रुप से ई-रिक्शा का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। इसके अलावा कोशिश रहेगी कि व्हिकलों (वाहनों) को भी प्रतिबंधित किया जाए। वही उन्होंने कहा कि शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए वह भी पुरजोर प्रयासरत है और जल्द ही एक प्लान बनाकर तथा सामाजिक लोगों से मशवरा कर इसे धरातल पर लागू किया जाएगा। वही ओबीसी विभाग के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मुबशिशर ने बादशाह चौक पर लगने वाले जाम का मुद्दा उठाया, जिस पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने कहा कि वह जल्द ही इससे लोगों को राहत दिलाएंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी, प्रदेश महासचिव सचिन गुप्ता, हेमेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद संजय चौधरी गुड्डू, दीपक वर्मा, सोहेल खान, रितु कंडियाल, मुकेश सैनी आदि बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।