रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आहवान पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उत्तराखण्ड में जगह-जगह स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया व एलआईसी के दफ्तरों के सामने धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर बीटी गंज स्थित एसबीआई बैंक शाखा के सामने सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेता राजेन्द्र चैधरी एडवोकेट व आशीष सैनी ने कहा कि जिस तरह से गौतम अड़ानी ने अपने को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए देश की एक बडी रकम को भ्रष्टाचार कर अपने कब्जे में किया, उससे मोदी सरकार की ईमानदारी पर सवालिया निशान लगा हैं कि आखिर देश के उद्योगपति जनता की कमाई को कैसे अपने निजी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं और मोदी सरकार मूकदर्शक बनी बैठी हैं।
वहीं दूसरी ओर आज झबरेड़ा में कांग्रेस के पदाधिकारियों ने एसबीआई शाखा के सामने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान गौरव वर्मा व राव रिजवान ने कहा कि अड़ानी के 27 हजार करोड़ रुपये डूब गये और उनका निवेश डाउन हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता की गाढ़ी कमाई को भारी नुकसान पहंुचाया जा रहा हैं और मोदी सरकार अभी भी अड़ानी गु्रप को फायदा पहंुचाने में लगी हैं। उन्होने कहा कि अमेरिकी अखबार ‘हिंडनबर्ग’ की रिपोर्ट में इस भ्रष्टाचार का खुलासा। कांग्रेसियों ने कहा कि इस तरह के करोड़ों के भ्रष्टाचार से देश की आर्थिक स्थिति को भारी नुकसान पहंुचा और जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही हैं। साथ ही कहा कि मोदी सरकार सेबी से पारदर्शी ढंग से जांच कराकर इस भ्रष्टाचार का खुलासा करें और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें तथा ऐसे भ्रष्टाचार को बढ़ने से रोके ताकि सरकार पर जनता का विश्वास कायम रह सके। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।